कानड़। शनिवार को नगर के कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एचआईवी एड्स जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बैनर पोस्टर पंपलेट आई ई सी सामग्री का वितरण कर कक्षा नौवीं से 12वी के समस्त छात्राओं एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ को एचआईवी एवं एड्स के बारे में विभिन्न प्रकार की विस्तृत जानकारी दीगई।
जानकारी देते हुए बताया कि बीमारी के फैलने के कारण, इसके लक्षण, इसका बचाव, इसका रोकथाम और इसका इलाज कहां से कैसे निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। तथा साथ ही यौन संचारी संक्रमण एसटीआई , एवं एचआईवी सबंधित शिक्षक एवं बच्चों के प्रश्नों के उत्तर तथा एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के बारे में सघन जानकारी दी गई। इस अवसर पर कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर तथा स्वास्थ विभाग से खंड विस्तार प्रशिक्षक भगवानसिंह डगवाल, विद्यालय के समस्त अध्यापक एव अध्यापिका तथा 2सौ से अधिक छात्राएं उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम मे जिला चिकित्सालय आगर के आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन हेमंत कुमार वैष्णव ने जागरूकता अभियान के बारे में एचआईवी एड्स की पूर्ण जानकारी छात्रों को दी।