आगर – मालवा, 28 सितंबर।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टर्स एवं जनप्रतिनिधियों से बात की गई है।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि किसान डी.ए.पी. उर्वरक के स्थान पर एन.पी.के. उर्वरको का उपयोग करे जो कि फसलो को तीन पोषक तत्वों की पूर्ति करता है जबकि डी.ए.पी. सें तो दो ही पोषक तत्व मिलते है जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है। यूरिया 9135 मे.टन, डी.ए.पी. 1517 मे.टन, एन.पी.के. 4215 मे.टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 396 मे.टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 7589 मे.टन का भण्डारण है। समस्त उर्वरक वितरण करने वाले निजी एवं सहकारिता वितरको को निर्देशित किया गया है, कि उर्वरको का विक्रय (POS) पी.ओ.एस. मशीन से करेगें। साथ ही समस्त डीलर अपनी दुकानों पर उर्वरक का स्टॉक एवं भाव सूची का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगायेगे। उर्वरक कि कालाबाजारी एवं अधिक दाम पर बेचने एवं नकली खाद बेचने वालो पर शक्ति से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
सोयाबीन उपार्जन के पंजीयन के लिए जिले में 33 केन्द्रो की स्थापना की गई है। कृषक अपना पंजीयन इन केन्द्रो पर कराये । साथ ही एम.पी. किसान एप्प के माध्यम से भी पंजीयन घर बैठे करा सकते है।