संवाददाता अक्षय राठौर
सुसनेर। नवदुर्गा एवं दशहरा सहित आगामी त्योहारों में शांति सुरक्षा, कानून व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं त्यौहारों को परम्परागत तरीके से आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक मनाये जाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक तहसीलदार विजय सेनानी, थाना प्रभारी केसर राजपूत एवं नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर की संयुक्त अध्यक्षता में स्थानीय सोयत रोड़ पर स्थित पुलिस थाना परिसर सुसनेर में आयोजित हुई। तहसीलदार विजय सेनानी एवं थाना प्रभारी केसर राजपूत ने सुसनेर क्षेत्र के शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने नगर के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर धीरेंद्र पांडे, भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुसनेर सजनसिंह कलारिया, सोयत मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह गुंदलावदा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सरदारसिंह सारखा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फ़क़ीरमोहम्मद खान एवं विष्णु पाटीदार, पार्षद प्रदीप सोनी एवं नईम अहमद मेव, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, जिला मंत्री गिरजाशंकर राठौर, राधेश्याम यादव, सौरभ जैन, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद कुरेशी, पूर्व पार्षद दीपक भावसार, दीपक राठौर, नगर परिषद राजस्व प्रभारी रामेश्वर पुष्पद सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।