आर्य वीर दल का एक दिवसीय शिविर संपन्न
भोपाल। आर्यवीरदल का एकदिवसीय शिविर 29 सितम्बर को महाराजपुर जिला छतरपुर मे रविवार को सम्पन्न हुआ। शिविर प्रातः 7 बजे ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ। इसके पश्चात सभी शिविरार्थियों ने मिलकर देवयज्ञ में आहुतियां प्रदान की। ततपश्चात सर्वांग सुंदर व्यायाम का प्रशिक्षण सभी आर्य वीरो को प्रांतीय संचालक भैरोसिंह आर्य द्वारा दिया गया। सांयकाल में बौद्धिक कक्षा में उत्तम चरित्र निर्माण हेतु विभिन्न वक्ताओं के विचारों का श्रवण आर्य वीरो ने अर्जित किया। सभी शिविरार्थियों ने अपने अपने ग्रामो एवम नगरों में आर्य वीर दल की शाखा लगाने का प्रण लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय नारायण आर्य मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य प्रदेश व विदर्भ, दयाराम आर्य पूर्व प्रधान, उमेश आर्य प्रधान , लखनलाल आर्य उपप्रधान, मंत्री इंद्रप्रकाश आर्य, मंत्रीसूर्य सेन आर्य, कोषाध्यक्ष अजय अमर आर्य,पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, पूर्व अधिष्ठाता चितरंजन चौरसिया, मुन्नालाल कुशवाहा उपमंत्री, रामस्वरूप नेता जी, सभासद शंकर लाल आर्य पुस्तकाध्यक्ष, रमेशचन्द्र आर्य, अरविंद चौरसिया, बब्लू मिश्रा, एवं अन्य आर्य जन मौजूद थे। एक दिवसीय आर्य वीर दल के शिविर मे सभी आर्य वीरो को शिविर स्थल पर भोजन, स्वल्पा हार करवाया गया। शिविर समापन पर राष्ट गान कर समापन किया गया। जानकारी मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य के द्वारा दी गई।