जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
आगर-मालवा, 30 सितम्बर/ आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि शांति एवं सोहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जाने हेतु कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे,सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, दिनेश परमार, पारस जैन, सहित शांति समिति के सदस्य, पत्रकारगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में नवरात्रि पर्व के दौरान आयोजक गरबा पण्डाल, डीजे एवं जुलूस की संबंधित एसडीएम से अनुमति जरूर लें, मूर्ति स्थापना एवं गरबा पण्डाल विद्युत तार एवं खम्बों के नीचे नहीं बनाएं, गरबा पण्डाल खुली जगह पर बनवाये, आवागमन का रास्ता क्लियर रखे, पण्डाल में अच्छी गुणवत्ता के विद्युत तार उपयोग करे, अग्निशमन यंत्र भी अनिवार्य रखें। कलेक्टर ने बताया कि नवरात्रि पर्व में नलखेडा मंदिर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है, दर्शानार्थियों को माँ बगुलामुखी के दर्शन सुगमता से हो सके इसके लिए दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए एक बार में 5-6 व्यक्तियों के दर्शन की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार एवं टीआई अपने क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन स्थल एवं समय नियत कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। मूर्ति विसर्जन के दिन होमगार्ड दल, आवश्यक संसाधन बोट, लाईफ जैकेट, गोताखोर की व्यवस्था के साथ उपस्थित रहे। विसर्जन स्थल पर माईक से अनाउन्समेन्ट की व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दिन रावण दहन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करते रहे। शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आयोजक मंडल समिति के सदस्यों के मोबाइल नम्बर डिस्प्ले करे। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी रखी जायेगी। आयोजक भी गरबा पण्डाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाये, चुनर यात्रा के दौरान पुरानी कृषि उपज मंडी से माँ तुलजा भवानी मंदिर तक चाक-चौबंद व्यवस्था रखी जायेगी, ड्रोन कैमरो से भी निगरानी रखी जायेगी। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा डीजे की आवाज कम रखे जाने के लिए सुझाव दिये गए। उपस्थितजनों का आभार एडीएम आरपी वर्मा ने माना।