आगर-मालवा,01 अक्टूबर/जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शिवनारायण निवासी बड़ौद द्वारा दोनों आंखों से दिखाई नहीं देने तथा वयोवृद्ध माता-पिता के भरण पोषण के संबंध में आवेदन देने पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा तत्काल रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से आवेदक को 5 हजार रुपए की राशि का चैक जनसुनवाई में ही प्रदान किया गया।
जनसुनवाई में आवेदिका रेखा पति विरेन्द्र निवासी आयोध्या बस्ती आगर द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला के गैस कनेक्शन अन्य हितग्राही को प्रदान करने के संबध्ां में आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु आगर की एक गैस एजेंसी में आवेदन दिया गया था, 6 महिने के बाद गैस कनेक्शन की जानकारी लेने पर गैस कनेक्शन नहीं मिलने के बाद भी संबंधित एजेंसी संचालक द्वारा बताया गया कि आपके नाम से गैस कनेक्शन पूर्व में ही प्रदान करना बताया गया। संबंधित एजेंसी से उज्ज्वला योजना में स्वीकृत गैस कनेक्शन प्रदान करवाया जाए। कलेक्टर सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को उक्त आवेदन की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदिका अंतरबाई निवासी मलवासा ने लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि योजना का लाभ प्रदान करने हेतु ग्राम पंचायत में पूर्व में दो बार आवेदन दिया गया, फिर योजना का लाभ नहीं मिला है, जबकि गांव की ही अन्य महिलाओं को योजना का लाभ निरन्तर मिल रहा है। योजना का लाभ प्रदान करवाया जाए।
आवेदक दिनेश पिता पर्वतलाल निवासी खेजरा खेड़ी द्वारा उसके पिता की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर संबल योजनान्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया, आवेदिका सईदा बी निवासी आगर ने चुड़ी व्यवसाय हेतु मुद्रा लोन प्रदान करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि चुड़ी एवं लाख के व्यापार का अनुभव है, किन्तु पूंजी नहीं होने से व्यापार शुरू नहीं हो पा रहा है, शासन की मुद्रा लोन योजना में लाभ प्रदान करवाया जाए, गणेश मंदिर के श्रृद्धालुओं द्वारा संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के स्थित प्राचीन बडा गणपति मंदिर को शासकीय घोषित कर संधारण धर्मस्व विभाग के माध्यम से करने हेतु आवेदन दिया।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर सिंह ने मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा निराकरण से शेष आवेदन संबंधित विभाग प्रमुख को निराकरण के लिए सौंपे गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।