आगर – मालवा,। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवीन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा अपने सम्बोधन में स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत स्वच्छता के संबंध में स्वच्छता के उददेश्य, स्वच्छता के लाभ बताते हुये उपस्थित जन को स्वच्छता शपथ दिलाई। सामूहिक श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई भी की गई।
इस अवसर पर शिविर में अमर कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश, मधुसूदन जघेल जिला न्यायाधीश, श्री वरूण कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड आगर, मालवा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मोनिका यादव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, सुश्री चाहना शर्मा,व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आगर-मालवा एवं न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट -आगर लाइव
दारा सिंह आर्य