कानड़। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर भक्तो मे खास उत्साह देखा जा रहा है जहां नगर मे विभिन्न जगह जगह पर माँ की प्रतिमाएँ विराजित की गई जैसे माता जी चौराहे पर नवदुर्गा उत्सव समिति एवं नई सेरी मे माँ नौदुर्गा उत्सव समिति द्वारा माताजी की प्रतिमा स्थापित की गई वही माताजी के दर्शन के लिए भक्तगणो का तांता लगा हुआ है वही माँ बिंजासन माता मंदिर एवं माँ हिंगलाज देवी मठ व बडवासन माताजी ओर जोगिणया देवी मंदिर मे माँ के लगे दरबार मे पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की होड़ लग रही है ओर माँ के जयकारो से नगर गुंज मय हो गया है
देवी मंदिरों मे कही देवी माँ के भजन गूंज रहे हैं तो कही मंत्रोच्चारण द्वारा देवी माँ की स्तुतियाँ की जा रही है शंख व घंटियो की मधुर ध्वनि के मध्य भव्य आरती अलसुबह ओर रात्रि को नगर के मां बिंजासन माताजी मंदिर एव ठाकुर मोहल्ला स्थित माँ हिंगलाज देवी मठ व वाल्मीकि मोहल्ले स्थित माँ आसु मेतरानी माता रानी एवं नगर के विभिन्न मंदिरों ओर दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा विराजमान माँ की प्रतिमाओं की आरती की जा रही है।श्रद्धालु कर रहे उपवास ओर आराधना:- माता के अन्य भक्तों द्वारा नवदुर्गा उत्सव के चलते पूरे नौ दिनौ तक कठिन उपवास रखकर देवी की आराधना मे लीन नजर आ रहे घर घर मे दुर्गा पाठ के श्लोक गुंजायमान हो रहे हैं नन्हे मन्ने से लेकर बड़े बुजुर्ग या फिर युवक वं युवतियाँ भक्ति भाव से माँ की आराधना मे लीन नजर आ रहे हैं। मॉ बिजासन मंदिर के समीप गरबे का आयोजन भी किया जा रहा हे। जिसमे नगर से बालिकाएं बड़ चड़ के भाग ले रही हे।