आगर – मालवा, 09 अक्टूबर।रबी सीजन की तैयारी एवं विभाग योजना की समीक्षा बैठक सचिव किसान कल्याण एम सेल्वेंद्रम की अध्यक्षता में भोपाल में रखी गई जिसमें प्रदेश के सभी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपस्थित हुए । सचिव सेल्वेंद्रम सचिव तथा संचालक किसान कल्याण अजय गुप्ता द्वारा जिले मे कृषि विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की गई, जिसमे किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन नेतृत्व में विभाग की योजनाओं जैसे खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल ऑयल,तिलहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आत्मा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, बीजग्राम योजना गुण नियंत्रण आदि योजनाओं में किसानों को लाभान्वित करने एवं घटकों के क्रियान्वयन में प्रदेश में जिला आगर मालवा पांचवा स्थान पर रहा है
सचिव किसान कल्याण एम सेल्वेंद्रम ने प्रदेश के अन्य जिले के उपसंचालको से कहा कि आगर मालवा छोटा जिला होने के उपरांत भी कृषि के क्षेत्र में एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है तथा किसानों को अधिक से अधिक लाभ दे रहा है । साथ ही संचालक अजय गुप्ता ने कहा कि अन्य जिले भी आगर जिले से सीख कर प्रेरणा लेकर अच्छा कार्य करें।