आगर-मालवा,14 अक्टूबर/सभी गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर सभी जनपद सीईओ को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, श्रीमती मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने समाधान आनलाईन कार्यक्रम एवं सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये एवं पोर्टल पर जवाब दर्ज करवायें। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियत लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली समय-सीमा में की जाए, आरआरसी वसूली के लिए बैंक से समन्वय कर नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही, एक सप्ताह मे प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यो के लिए अधिकारी जमीन आवंटन के आरसीएमएस पोर्टल पर आवेदन करें, तहसीलदार त्वरित कार्यवाही करते हुए जमीन आवंटन करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन पंजीयन की समीक्षा कर, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया सभी पात्र किसानों के पंजीयन निर्धारित समयावधि में करवाया जाए, उपार्जन केन्द्रों पर सोयाबीन खरीदी हेतु पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाए। सभी विभाग प्रमुख शासन की स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृत करवाकर बैंकों से वितरण करवाये।
कलेक्टर ने आँगनबाडी केंद्रों के निर्माण कार्यां की समीक्षा कर समयसीमा मे पूर्ण करवाने के निर्देश सीईओ जनपद एवं सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग को दिये, उन्होंने कहा कि जो भवन पूर्ण हो चुके हैं उनमें समारोह पूर्वक प्रवेश करवाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओ मे पदाभिहीत अधिकारी समयावधि में प्रकरणों का निराकरण करे, जो अधिकारी समयावधि में प्रकरणों का निराकरण नहीं करें, उनके विरुद्ध नियमानुसार शास्ति अधिरोपित कर वसूली करें।