शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में रिलायंस जिओ ने विद्यार्थियों को एअर फाइबर इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग दी
आगर मालवा – शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में रिलायंस
जिओ ने विद्यार्थियों को जिओ एअर फाइबर इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित
किया। इस कार्यक्रम में रिलायंस जिओ के डिप्टी मैनेजर एचआर डिपार्टमेंट अनुराधा गुप्ता और स्टेट होम
ट्रेनिंग लीड वीरेंद्र सिंह राठौड़ तथा फाइबर इंजीनियर वसीम खान उपस्थित रहे।
वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को फाइबर इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग विस्तार से दी, जिसमें
प्रेजेंटेशन के माध्यम से एअर फाइबर के इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया
कि रिलायंस जिओ एअर फाइबर के द्वारा दूरगामी इलाकों तक इंटरनेट की सुविधा आसानी से उपलब्ध
कराना ही इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का विशेष उद्देश्य है। संस्था के प्राचार्य डॉक्टर हितेंद्र सिंह तोमर ने इस
प्रकार की ट्रेनिंग को विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया और कहा कि समय-समय पर ऐसे ट्रेनिंग
प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए चलाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को सीखने के साथ-साथ रोजगार के अवसर
भी उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष ध्रुवेंद्र चौरीशी , समीर मुल्तानी, राजेश
चौहान, भरत गवली तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।