अभियान चलाकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं – कलेक्टर सिंह |
सीएम हेल्पलाइन प्रोफाइल अद्यतन करें
कलेक्टर सिंह ने समयसीमा पत्रों की बैठक में दिए निर्देश
आगर मालवा –अंतर्गत जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाये, जिससे उन्हें योजना में निःशुल्क उपचार का लाभ मिल सकें, यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान हेल्थ विभाग व सभी नगरीय निकाय,जनपद सीईओ को प्रदान किए। बैठक में एडीएम आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम आगर किरण बरवड़े सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा की, उन्होंने भूमि सीमांकन, प्रसूति सहायता राशि, समग्र आईडी, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य शिकायतों में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की शिकायतों का समाधानकारी निराकरण करते हुए पोर्टल से हटवाएं, ऐसी शिकायत जिनमें संबंधित शिकायतकर्ता पात्रता नहीं रखता है उन्हें फोर्स क्लोज करवाई जाए। साथ ही मांग आधारित शिकायतों को भी बंद करवाए। सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से ले, शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की प्रोफाइल को अद्यतन कर ले, किसी अधिकारी का स्थानांतरण हुआ है तो जानकारी हटाकर नई पद स्थापना वाले अधिकारी की जानकारी दर्ज करें। कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों का जवाब भी निर्धारित समयावधि में देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने रबी सीजन हेतु कृषकों खाद वितरण की समीक्षा कर निर्देश दिए कि कृषकों की आवश्यकतानुसार खाद की उपलब्धता रखते हुए वितरण करवाएं। बैठक में हर घर नल जल योजना, खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।