संयुक्त कार्य समिति की बैठक हुई |
आगर मालवा – अपर कलेक्टर आरपी वर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त कार्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
अपर कलेक्टर ने संयुक्त कार्य समिति हेतु निर्देशित कार्यों एवं लक्ष्यों की समीक्षा एवं उपलब्ध कार्यों के क्रियान्वयन की बिन्दुवार चर्चा की। अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में पजीकृत सहकारी समितियों में से अनाच्छादित/अल्प-सेवित ग्राम पंचायतांं तथागांवों तथा निष्क्रिय पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों की पहचान करें।
बैठक में प्रभारी उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतें कार्यरत 62 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सस्थाओं के क्षेत्र अनाच्छादित हैं। शासन द्वारा निर्देशित प्रचलित पैक्स पुर्नगठन कार्यवाही में निर्धारित मापदण्ड अनुसार 12 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था कानड-2, बड़ौद, लोटियाकिशना, बीजानगरी, मैना-2, गोयल, नरयर, सुदवास, मालनवासा, सोयतखुर्द को चिन्हित किया गया है। अपर कलेक्टर ने दुग्ध एवं मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि अपने स्तर पर अधिक से अधिक नये मत्स्य एव डैयरी पैक्स बनाएं एवं इसका प्रचार-प्रसार करें।
बैठक में उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता एनएस भाटी, उप संचालक पशुपालन डॉ. हरिवल्लभ त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।