आगर-मालवा, 07 नवम्बर/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स 7 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, रैली शुभारंभ स्काउटिंग के जन्म दाता लार्ड वेडन पावेल एवं लेडी वेडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्कार्फ लगाकर किया गया।
जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा ने स्काउट गाइड की उन्नति किस प्रकार हो इस पर प्रकाश डाला, जिला संघ अध्यक्ष करण सिंह यादव एवं जिला कमिश्नर आर सी खंदार के करकमलों से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी से शुरू होकर छावनी नाका होते हुए झंडा चौक होकर छावनी माध्यमिक विद्यालय में समापन किया गया। रैली के माध्यम से जन सामान्य को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उपाय बताए गए। श्री आरसी ईरवार ने स्काउट गाइड को कैंसर से बचाव के उपाय बताएं।
रैली समापन के पश्चात कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरिसिमरनप्रीत कौर, स्वछता प्रभारी पवन कुमार, आशीष शर्मा, सतीश दीक्षित, सुशीला शर्मा उपाध्यक्ष दिनेश कुम्भकार जिला योजना अधिकारी सुरेन्द्र महापात्र सभी पदाधिकारियों को स्टिकर लगा कर 75 वाँ डायमंड जुबली वर्ष मनाया गया तथा सभी ने शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संघ अध्यक्ष करण सिंह यादव, जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर आर सी खंदार, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह बोडाना, जिला मिडिया प्रभारी रमेश चंद्र इरवाल,कैंसर नोडल अधिकारी एस के सरदार किरण श्रीवास्तव संस्था प्रधान, अनुभूति सिंह जिला सगठन आयुक्त, कालू सिंह वर्मा भेरुलाल ओसारा स्काउटर श्रीमती अंगुरबाला खमौरा, श्रीमती रुचिका सोलंकी, श्री मांगीला उपस्थित थे।