सुसनेर और नलखेड़ा ब्लॉक की शिक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन |
आगर मालवा – में सुसनेर और नलखेड़ा ब्लॉक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय कमला सागर विद्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी आर.सी. खंदार ने की, जिसमें सहायक जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुंभकार, नलखेड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार त्रिवेदी, सुसनेर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार तिवारी, नलखेड़ा विकासखंड स्रोत समन्वयक चंदनबाला फाफरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें अपार आईडी जोकि एक विशिष्ट पहचान प्रणाली है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक छात्र की पहचान सुनिश्चित करना है, बैठक में इसकी उपयोगिता, डेटा अपडेट और आईडी से जुड़े संचालन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की स्थिति और उनके क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें यह सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया कि सभी पात्र छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिले। बैठक में UDISE डेटा को समय पर अपडेट रखने, त्रुटियों को सुधारने पर चर्चा हुई साथ ही विद्यालयों के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की गई और उनके सुधार के लिए प्रयासों पर चर्चा की गई। इसमें यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि हो और छात्रों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी राजू अहिरवार ने मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और योजना की प्रक्रिया व लाभों को स्पष्ट किया। समीक्षा बैठक के अंत में, जिला शिक्षा अधिकारी आर.सी. खंदार ने सभी उपस्थितों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ दिलाई और समाज में नशामुक्त वातावरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।