आगर मालवा, 09 नवम्बर।गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, दिनांक 9 नवंबर 2024 को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता के निर्देशन में किया गया l प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में व्यक्तिगत, पारिवारिक ,सामाजिक ,राष्ट्रीय मूल्यों की पुनर्स्थापना एवं अभि-वर्धन करना है l ताकि छात्र-छात्राओं में दूरदर्शीता, विवेकशीलता एवं उच्च स्तरीय संवेदनाओं को जागृत कर सत्य, प्रेम,न्याय का पथ प्रदर्शित कर समय और प्रतिभा का समुचित उपयोग करने तथा जीवन प्रबंधन में प्रवीणता लाने में यह परीक्षा सार्थक सिद्ध होगी l इस परीक्षा के आयोजन में नोडल अधिकारी प्रदीप यादव , पवन
गरवाल डॉ.आकृति सिसोदिया व डॉ. सुजीता कनारे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया l परीक्षा में कुल 50 छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया , जो की बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी l परीक्षा में शामिल प्रत्येक विद्यार्थी को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे l