आगर-मालवा, 09 नवंबर। प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री और आगर जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान शनिवार कामधेनु गौ-अभ्यारण्य सालरिया जिला आगर-मालवा में एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ-आराधना महोत्सव अन्तर्गत गोपाष्टमी व गौ छप्पन भोग महोत्सव में में शामिल हुए। मंत्री चौहान ने मंत्रोच्चार के साथ गौमाता व गोपालक का पूजन किया तथा गौ भोज करवाया, गौ पालक उपहार भी भेंट किए।
मंत्री चौहान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की मुझे मेरे जीवन में इतनी बड़ी गौ-शाला देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, गौ अभ्यारण्य में एक वर्षीय वेदलक्षणा महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगर मालवा धार्मिक पर्यटन के रूप मे विकसित होगा। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से यहा कि सड़क के निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए निवेदन करूंगा। साथ ही अलीराजपुर जिले में भी इसी तरह अच्छी गौ शाला बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर आगर विधायक गहलोत, जिला अध्यक्ष चिन्तामण राठौर, जनप्रतिनिधि ओम मालवीय, दिनेश परमार, माखनसिह, दिलीप सकलेचा, भैरूसिह चौहान, सोनू गहलोत, प्रशानिक अधिकारी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सर्वेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।