सिंचाई के लिए किसानों को निर्बाध विद्युत सप्लाई करें, खराब ट्रांसफार्मर बिना देरी के बदलें – प्रभारी मंत्री
आगर-मालवा, 09 नवम्बर/अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री एवं आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान ने निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई हेतु निर्बाध विद्युत सप्लाई करें, किसानों की विद्युत संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल करे, खराब ट्रांसफार्मर बिना देरी के बदले जाएं, खराब ट्रान्सफार्मर बदलते समय एवं नये ट्रान्सफार्मर लगाने से पहले जनप्रतिनिधियों से चर्चा अवश्य कर लें जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषकों को इसका फायदा मिल सकें, प्रभारी मंत्री श्री चौहान शनिवार को आगर-मालवा जिले में विकास कार्यां की समीक्षा कर रहे थे। प्रभारी मंत्री चौहान ने एमपीईबी के अधिकारी को निर्देशित किया कि सिंचाई के लिए किसान विधिवत कनेक्शन ले इसके लिए 15 दिवस का समय दे, विद्युत कनेक्शन हेतु किसानों को जागरूक करें, अनावश्यक किसी का चालान नहीं बनाए।
प्रभारी मंत्री चौहान ने कलेक्टोरट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले मे संचालित योजनाओं की प्रगति, रबी फसल के लिए खाद,बीज, उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले की सामान्य जानकारी देते हुए,जिले में शासन की योजनाओं, सोयाबीन उपार्जन पंजीयन एवं खरीदी की जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया।
प्रभारी मंत्री चौहान ने शासन की जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को धरातल पर उतारे, जो व्यक्ति पात्र है वे लाभ से वंचित नहीं रहे, योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही को मिले, अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी क्षमता से करें, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
प्रभारी मंत्री चौहान ने डीएपी की अपेक्षा एनपीके उर्वरक का उपयोग करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषक मित्र योजना का लाभ जिन किसानों को दिया जाये, उन किसानों के खेत पर योजना एवं सब्सिडी की जानकारी अवश्य प्रदर्शित की जाए, जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि हर घर नल से जल पहुंचाने का काम समय सीमा में पूरा करें, जिस गांव में कार्य चल रहा है, वहां रोड खुदाई की जाती हैं, तो वापस, रिपेयर भी करवाये, आमजन को निर्माण कार्य के कारण कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की भी समीक्षा की गई
प्रभारी मंत्री चौहान ने निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के काम की समीक्षा कर सीएम राइज स्कूल भवनों के निर्माण कार्यो की सतत् मानिटरिंग कर काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे बनी सडकों मे मरम्मत की आवश्यकता है तो संबंधित ठेकेदार से मरम्मत काम करवाये, कुण्डालिया डेम से संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन गांवो के किसानों की जमीन गई है, उन गांव के किसानों को भी डेम का पानी मिल जाये इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि बापचा डेम निर्माण से प्रभावित किसानों का सर्वे करवाकर मुआवजा वितरण जल्द किया जाये। उन्होंन कहा कि बैठक में दिये गये निर्देश का पालन समय-सीमा में शत प्रतिशत करें।
बैठक में विधायक आगर मधु गहलोत, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, जिलाध्यक्ष चिन्तामण राठौर, एस पी विनोद कुमार सिंह, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरवडे, भेरूसिंह चौहान, प्रेम यादव, दिनेश परमार,मनीष सोलंकी, जितेंद्र सिंह, राधे ठाकुर राजपाल सिंह कलारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।