सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समाधानकारी निराकरण करें – कलेक्टर सिंह
रबी सीजन में किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें
70 प्लस वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
आगर-मालवा – कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का सभी विभाग प्रमुख समाधानकारी निराकरण करें, बिना किसी कार्यवाही के शिकायतें अगले स्तर पर नहीं जाएं, प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों में शिकायतकर्ता से बात करें, जो निराकरण हो सकता है व निर्धारित समयसीमा में कर, जवाब दर्ज करें, शिकायतकर्ता की संतुष्टी पर ही शिकायतें बंद करवाई जाए, कलेक्टर सिंह आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिकायतों के निराकरण में शिथिलता बरतनें तथा नॉन अटेण्ड अगले स्तर पर जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकाय को अभियान चलाकर संबल 2.0 से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने कृषि, सहकारिता विभाग, नॉन के अधिकारी को निर्देशित किया कि रबी सीजन हेतु कृषकों की आवश्यकता एवं मांग अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें, किसानों को उर्वरक के लिए परेशान नहीं होना पड़े, प्रतिदिन उर्वरक उपलब्धता की जानकारी से अवगत करवाए, एमपीईबी के अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों की विद्युत संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए, खराब ट्रांसफार्मर बदलने में अनावश्यक देरी नहीं की जाए, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलते समय एवं नये ट्रांसफार्मर लगाने से पहले जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर कार्य किया जाए। सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन लेने पर किसानों को परेशानी नहीं हो, शीघ्र कार्यवाही करते हुए कनेक्शन प्रदान करें।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिले के 70 प्लस वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार कर अभियान के रूप में शीघ्र कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर काम गुणवत्ता पूर्ण करवाये,जिन गांवो में काम के दौरान रोड खुदाई की गई है उन्हें पुनः ठीक करवाये।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समाधान आनलाईन कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पीएम किसान सम्मान निधि अन्तर्गत शेष किसानों की ई-केवायसी शत-प्रतिशत करवाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी में सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकाय को लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरवडे, एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संलग्न :- फोटो टीएल मीटिंग