जिले के 87 दिव्यांगों को मिली मोटराईज्ड ट्रायसिकल..268 दिव्यांगजनां को मिले सहायक उपकरण |
जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक गेहलोत द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किया गया
आगर-मालवा – सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के माध्यम से एडीप योजना अंतर्गत जिले के चिन्हित 87 दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसिकल तथा 268 दिव्यांगजनां को 515 को सहायक उपकरण वितरित किये गए।
सामुदायिक भवन कम्पनी गार्डन आगर में आयोजित दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मधु गेहलोत द्वारा माता सरस्वती का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका आगर अध्यक्ष निलेश पटेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय विजय चौरसिया उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में 87 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदान की गई। साथ ही 181 अन्य दिव्यांगजन को सुगम्य कैन, तीन पहिया साईकल, व्हील चेयर,बैसाखी,क्रच, ब्रेल किट,कान की मशीन, रोलेटर ,सीपी चेयर आदि उपकरण प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में उप संचालक सामाजिक न्याय चौरसिया ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग, सामाजिक न्याय विभाग की सक्रियता एवं केंद्र सरकार की नई नीति से आज जिले के दिव्यांगजनों को एक साथ बड़ी संख्या में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का लाभ देना संभव हुआ है। प्रधानमंत्रीजी ने दिव्यांगजनो को केंद्र द्वारा 25000 रुपए के स्थान पर अनुदान की राशि को बढ़ाकर 50000 कर दिव्यांगजनां को पूर्व में 17000 रुपए के स्वयं वहन किये जाने वाले अंशदान से मुक्ति प्रदान कर उनके सपनो को साकार कर दिया है।
आयोजन के दौरान एलिम्को से कनिष्ठ प्रबंधक धर्मेंद्र यादव एवम उनकी टीम, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से प्रशासनिक अधिकारी चेतना बैरागी,वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ त्रिवेणी बड़खाने,सहित समस्त स्टाफ,समग्र अधिकारीगण सुषमा भिडोरिया, राजू अहिरवार एवम भारत विजयपुरिया सहित ,समस्त जनपद पंचायतों एवं नगर पालिका व परिषद के अधिकारी कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रभारी निलेश झांसिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन डीडीआरसी से चेतना बैरागी ने किया।