जिले के उद्योगपतियों के साथ निवेश बैठक सम्पन्न |
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उद्योगपतियों के साथ निवेश बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारी संयोजक एमपीआईडीसी राजेश राठौर, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र मेघा सुमन, प्रबंधक राम सोलंकी, प्रदेश सचिव लघु उद्योग भारती राजेश अरोरा, उद्योग संघ आगर के अध्यक्ष विजय खमौरा, रमण माथूर, राजेश जागीरदार, हरीश गवली आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने उद्योगपतियों से कहा कि जिले में कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, कृषि, उद्यानिकी से जुड़े हुए उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए, बड़े प्रोजेक्ट जिले में लाए जाए, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों का रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि जिले के उद्योगपतियों के साथ प्रतिमाह चर्चा बैठक की जाकर औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कि उद्योगपतियों की समस्याओं का आगामी बैठक तक निराकरण किया जाए, औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट आवंटन की भी कार्यवाही करें।
बैठक में नवीन प्रस्तावित औद्योगित क्षेत्र, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना सहित अन्य स्व-रोजगार योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उद्योगपतियों के सुझावों पर चर्चा की गई।