आगर मालवा। जिले में सौर ऊर्जा नवीनकरण को लेकर सौर पंखे सौर ऊर्जा प्लान्ट का काम तेज गति से चल रहा हैं। जिले की ग्राम पंचायत नान्याखेड़ी के ग्राम नानूखेड़ी में कंपनी ने प्रशासन को साथ लेकर नियम कायदों को ताख में रखकर सालों से जमीन की रखवाली कर परिवार, मवेशियों का पालन पोषण कर रहे किसानों की ज़मीन से बल के साथ मौके से जेसीबी चलाकर जमीन पर कम्पनी ने कब्ज़ा दिला दिया। इस घटना से ग्रामीण आक्रोश में दिखाई दे रहे है। ऐसे में शनिवार को कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारी नलखेड़ा, बडौद, कानड़, आगर के टीआई के साथ चार दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी वज्र वाहन के साथ मौके पर पंहुचकर सालों से जमीन की रखवाली कर रहे किसानों को जमीन के पास भटकने भी नही दिया। पीड़ित किसान रो रोकर जिम्मेदार अधिकारियों के सामने गुहार लगाते रहे। लेकिन सब दो टूक में एक ही जवाब देते दिखाई दिए कि कोर्ट से स्टे लेकर आ जाओ। कंपनी के साथ चार थाने के टीआई चार दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व्रज वाहन के साथ जब जमीन कम्पनी को अधिग्रहण के लिए पँहुची तो ग्राम के अलावा ग्रामीण अंचल यह चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी हमारी निजी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर जमीन को हड़प रही है , ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह जमीन हमारी पैतृक है और राजनीतिक संरक्षण के चलते अधिकारियों और गुंडों की धमकियों से कंपनी यह जमीन हमसे छीन रही है। ग्राम नानुखेड़ी में ब्ल्यू लीफ कंपनी द्वारा सोलर प्लांट लगाया जा रहा है , जिसे लेकर शनिवार को ग्रामीणों द्वारा प्लांट में जमीन अधिग्रण करने पहुंची कंपनी का विरोध किया गया , ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने पहले हमसे जमीन खरीदने को कहा था लेकिन जब हमने अपनी जमीन कंपनी को नहीं बेची तो कंपनी जबरन हमारी जमीन हम से छीन रही हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार चन्र्दशेखर परमार, कानड़ थाना टीआई लक्ष्मणसिंह देवड़ा, नलखेड़ा टीआई शशि उपाध्याय, पटवारी मनोहर तलाविया के पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
ज़ब इस पुरे मामले कि जानकारी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार से जानकारी लेना चाही तों उन्होने मोबाईल नहीं उठाया।