चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस एमपी 70 डी 027 में नियम विरुद्ध एलपीजी सिलेंडर लगा होना पाया गया |
आज चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस एमपी 70 डी 027 में नियम विरुद्ध एलपीजी सिलेंडर लगा होना पाया गया,जो की रजिस्ट्रेशन शर्तो का सीधा उल्लघंन है। गैर कानूनी तरीके से लगे गैस सिलेंडर जान लेवा साबित हो सकते है,क्योंकि एम्बुलेंस एक इमरजेंसी वाहन है,जो की स्पीड में चलता है, अवैध रूप से लगे सिलेंडर टेक्निकली टेस्टेड नही होते है, जिनमें विस्फोट हो सकता है। वाहन पर एमवी एक्ट की धारा 52/192 में कार्यवाही की गई,तीन हज़ार रुपए का जुर्माना कर अवैध सिलेंडर निकाला गया। साथ ही हिदायत दी गई की भविष्य में ऐसा न करें।