निरीक्षण के दौरान बच्चो की समझ का आंकलन जांचा |
आगर-मालवा – शासन निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया और हाई स्कूल खेरिया का आकस्मिक निरक्षण किया गया । निरक्षण के द्वारा बच्चो के बीच पहुंच कर बच्चो की समझ की जांच का आंकलन किया गया और विषय वस्तु संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर शाला में 80 प्रतिशत बच्चे उपस्थित पाए गए। साथ ही शाला में पदस्थ शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दागी, त्रिलोकचंद पाटीदार, रेखा दांगी,रमेश दांगी, विधिवत कक्षा संचालित करते पाए गए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी द्वारा माध्यमिक शाला प्रभारी भेरूलाल ओसारा और हाई स्कूल प्रभारी जुबेर खान द्वारा शाला संबंधित जानकारी प्राप्त कर शैक्षिक कार्य ओर मूलभूत सुविधा के विकास की बात कही। वहीं हाई स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।