हमारा शैचालय, हमारा सम्मान अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ड्राइव चलाएं – जिपं सीईओ कौर
अभियान अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला
आगर-मालवा | आगामी 10 दिसम्बर तक मानव अधिकार दिवस तक स्वच्छता ही सेवा के तहत हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस से 10 दिसम्बर, मानव अधिकार दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को शौचालय उपलब्ध व उनकी पहुंच हेतु स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान का जिले में सफल आयोजन के निर्देशों के परिपालन में शुक्रवार को जिला पंचायत में जिले के सभी छात्रावास अधीक्षक व लाइन विभाग के स्टेक होल्डर के साथ एक दिवसीय कार्यशाला सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सीईओ जिपं कौर ने कहा कि हमारा शैचालय, हमारा सम्मान अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ड्राइव चलाएं, अभियान के दौरान, व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे तथा सर्वश्रेष्ठ संस्थागत, व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिताएं और सर्वश्रेष्ठ सीएससी प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित करें, प्रभावी अभिसरण के लिए जल आपूर्ति, शिक्षा, डब्ल्यूसीडी और स्वास्थ्य विभाग के साथ अंतर विभागीय बैठक आयोजित की जाए, रोग के बोझ और रोगाणुरोधी प्रतिरोध को कम करने के लिए जल परीक्षण करवाया जाए तथा व्यवहार परिवर्तन और शौचालय उपयोग पर आधारित जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान संचालित किए जाएं। पीएचसी, सीएचसी, स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, एएनएम केन्द्रों में शौचालय को क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान शिविर आयोजित किए जाए। गैर क्रियाशील स्वच्छता परिसर को क्रियाशील किया जाए। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पवन स्वर्णकार, सहित लाइन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।