बड़ोद। शुक्रवार को बड़ोद जनपद बड़ोद के अंतर्गत शिक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजनजनपद पंचायत के अंतर्गत शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर मे की गई। जिसमे ब्लॉक के अंतर्गत समस्त शासकीय विद्यालय के शिक्षक, बीआरसी, जन शिक्षक, संकुल प्राचार्य मौजूद थे। समिति के अध्यक्ष राधे ठाकुर, शिक्षा विभाग के बीइओ, जनपद पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी भी बैठक मे मौजूद थे। आयोजित बैठक मे विद्यालय से जुडी समस्या और कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जहाँ सभी ने अपने अपने सुझाव साझा किए।