शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
आगर-मालवा। भारत के संविधान को अपनाये जाने की 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वचन के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना के बारे में सामूहिक वचन कराया गया, जिसमें कहा गया है कि “हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा इसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”
इस अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा के प्राचार्य डॉ हितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि संविधान हमारे देश की सबसे बड़ी धरोहर है, जो हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान की प्रस्तावना को अपने जीवन में उतारें और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में मैकेनिकल विभाग की विभाग अध्यक्ष मयूरशिखा पंचोली, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रताप सिंह कटारा, सिविल विभाग की विभाग अध्यक्ष मनीषा शर्मा, रीना राजावत, अंकित गॉड, अदिति गुप्ता, मेघा जायसवाल, देवी सिंह विश्वकर्मा, कुंदन सूर्यवंशी, पियुश मालवीय, धर्मेंद्र यादव, राजेश चौहान, एकता जदोन, दिपिका परमार, सीमा रावल और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।