महिला एवं बाल हितैषी चयनित 20 पंचायतों के शासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
आगर -मालवा। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत जिला पंचायत सभागार आगर मालवा में जिले के समस्त होस्टल अधीक्षकों एवं महिला एवं बाल हितैषी पंचायतों के निर्माण हेतु चयनित 20 पंचायतों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 21 व 22 नवम्बर को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सीईओ जिपं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान के तहत स्वच्छता की और आम जन की सहभागिता एवं हमारे घरों, मोहल्लों, कॉलोनियों, तथा ग्राम व नगरों को स्वच्छ रखने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किये जाने हेतु प्रेरित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रत्ना शर्मा द्वारा किया गया एव उपस्थित प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षण भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत ममता एनजीओ की राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती इन्दू सारस्वत द्वारा जेण्डर संरक्षण एवं लिंगभेद पर पावर प्वाईंट प्रजेंटेश के माध्यम से उन्मुखीकरण किया गया एवं सामूहिक क्रियाकलापों के माध्यम से प्रशिक्षित किया । कार्यशाला के दौरान, महिला एवं बाल विकास से सामाजिक कार्यकर्ता जमील अहमद काजी द्वारा बाल संरक्षण, बाल अधिकार बाल विवाह, किशोर न्याय अधिनियम एवं लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जागरूकता हेतु प्रशिक्षित किया।
स्वास्थ्य विभाग से मनो सामाजिक चिकित्सक डॉ. राहुल गौर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोंः सामाजिक सहायता की जानकारी प्रदान कर मन कक्ष की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। ़
साइबर अपराधों से बचाव व सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर टीम से सुब्रत शर्मा, वीरेन्द्र सिंह तथा पवन वैष्णव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर सोशल मीडिया एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से हो रहे साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु उपयोगी जारकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में संजय सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुये कैरियर मार्गदर्शन एवं जेण्डर व लिंगभेद तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान ममता एनजीओ के जिला समन्वयक अनूप पटेल द्वारा प्रशिक्षण के पूर्व प्री टेस्ट एवं प्रशिक्षण के उपरांत पोस्ट टेस्ट कराया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं प्रश्नों के माध्यम से प्रशिक्षण को सुचारू बना दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी, मती रत्ना शर्मा द्वारा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।