कानड़। शनिवार को शासकीय हाई स्कूल चांदनगांव में प्राचार्य के पदस्थ पर पदस्त ओमप्रकाश सिंह तोमर, की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर बिदाई दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार, एडीपीसी दिनेशकुंभकार,नंदकिशोर कारपेंटर अक्षय दोहरे तथा ग्रामीण जन और विद्यालय स्टॉफ मौजूद था। तोमर ने कहा की एक शिक्षक की समाज मे एक अहम भूमिका रहती हे। एक शिक्षक ही हे जिस पर सभी समाज जन के साथ परिवार जन विश्वास कर अपने बालक का भविष्य गड़ने को सौंपते हे। हमें ईमानदारी से उम्र भर शिक्षा को देने का काम करना चाहिए। ज्ञान बांटने से कम नहीं होता है।आज हर स्थर पर शिक्षा को लेकर बडावा दिया जा रहा हे। जहाँ ग्रामीण अंचलो के विद्यालयों मे काफी सुधार देखने को मिलने के साथ,गाँव से विद्यार्थी बड़ी-बड़ी पोस्टों पर जाकर समाज और देश सेवा का कार्य कर रहे हे।कार्यक्रम का आभार जसवंत सिंह तोमर ने माना।