आगर मालवा, 1 दिसंबर। रोजगार संचालनालय के निर्देशानुसार आगर मालवा जिले में प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएग। युवा संगम के तहत रोजगारोन्मुख गतिविधियां (रोजगार मेला स्वरोजगार मेला एवं अप्रेंटिशिप मेला) का आयोजन एमएसएमई विभाग तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के समन्वय से किया जाएगा।
जारी कैलेंडर अनुसार माह दिसंबर 2024 के प्रथम शुक्रवार को पीएम श्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू महाविद्यालय अगर में माह जनवरी 2025 के प्रथम शुक्रवार को शासकीय आई टीआई सुसनेर/महाविद्यालय सुसनेर, माह फरवरी में शासकीय आईटीआई नलखेड़ा तथा मार्च में पीएम श्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू महाविद्यालय अगर में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने युवा संगम कार्यक्रम के लिए जिला रोजगार अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापारी एवं उद्योग केंद्र, प्राचार्य आईटीआई सुसनेर, नलखेड़ा, प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर, प्राचार्य पीएम श्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु कल्याण विभाग, जिला अग्रणी बैंक, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग समस्त जनपद सीईओ, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।