आगर मालवा, 1 दिसंबर। आगर मालवा जिले में जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले खेलो एमपी यूथ गेम्स कक्षा 10 वीं व 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 5 से 15 दिसंबर के मध्य आयोजित किए जाने थे, उक्त अवधि में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होना है। परीक्षा कारणों से खेलों एमपी यूथ गेम्स आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।