आगर-मालवा, 03 दिसम्बर/ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड नलखेड़ा के आदर्श ग्राम किलोना में जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। सर्वप्रथम दीप प्राज्वलन मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई।
समग्र ग्राम विकास के आयाम एवं समग्र ग्राम विकास की परिकल्पना और उनके बिंदुओं पर चर्चा हुई एवं आदर्श ग्राम हेतु अभी तक किए गए नवाचार एवं जनसूचना केंद्र का भी अवलोकन किया गया। ग्रामीणों द्वारा सर्वप्रथम ग्राम में स्वच्छता पर कार्य करने की योजना एवं संकल्प दोहराया गया और स्वच्छता का कार्य पूर्ण होने पर ही दूसरा कार्य ग्रामीण जन अपने हाथ में लेंगे और समिति के माध्यम से उसकी आगामी कार्य योजना बनाई जाएगी। बैठक में सर्वे फॉर्म ग्राम सर्वे आदि पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री प्रकाश शर्मा और समस्त नवांकुर परामर्शदाता और समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नवांकुर संस्था के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया एवं आभार श्री बाबूलाल कुंभकार द्वारा माना गया।