अपर कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा जनसुनवाई की गई

 

आगर-मालवा,3 दिसंबर। अपर कलेक्टर  आरपी वर्मा द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए आवेदको द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदिका सुधा अटल निवासी इन्दौर ने मकान पर अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लेने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसके पति की पुस्तैनी जमीन आगर में है, इसलिए आगर आने-जाने के दौरान ठहरने के लिए चर्च कॉलोनी आगर में मकान बनाया गया था, मकान पर ताला लगाया गया था, वृद्धावस्था के कारण मकान पर आना नहीं हो पाया, किन्तु अब आगर आने के दौरान देखा गया तो मकान का ताला तोड़कर अनावेदक व्यक्ति अवैध कब्जा कर निवास कर रहा है। इस संबंध में अनावेदक से बात करने एवं प्रमाणित दस्तावेज होने के बाद भी झगड़ा कर धमकाया जा रहा है। मकान से अवैध कब्जा हटवाया जाए। एडीएम ने एसडीएम आगर को आवेदिका की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक रमेश गिर निवासी परसूखेड़ी ने स्वत्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि को डरा धमकाकर लेने की मंशा से अनावेदक द्वारा निरंतर परेशान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि अनावेदक व्यक्ति द्वारा कृषि भूमि के लिए प्रतिदिन झगड़ा किया जाकर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। एडीएम ने पुलिस विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपा गया।
इसी तरह जनुसनवाई में आवेदिका सईदन बी निवासी बड़ौद ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करवाने, बापूलाल निवासी टुंगनी ने पीएम आवास योजना में पक्का आवास बनवाने, अमजद खान निवासी निपानिया बैजनाथ ने खाद्यान्न पात्रता पर्ची बनवाने, ग्राम नानियाखेड़ी के कृषकों ने कृषि भूमि पर आने जाने के बंद रास्ते को खुलवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का एडीएम द्वारा मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण के लिए सौंपे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live