आगर-मालवा,08 दिसंबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 दिसंबर को आगर मालवा जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड आदि स्थानों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा कार्यक्रम के सुचारु और सफल आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने कानून एवं यातायात की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, एसडीएम आगर किरण बरबड़े को सौंपी गई है। हेलीपैड पर संपूर्ण व्यवस्था हेतु एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, नायब तहसीलदार कानड़ चंद्रशेखर परमार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीपी उसपारिया को जवाबदारी सौंपी है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, पांडाल, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, हितलाभ वितरण, मंच संचालन आदि सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही समय सीमा के पूर्ण करने के निर्देश दिए है।