कानड़। भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है इसके अंतर्गत भाजपा कानड मंडल के चुनाव की रायशुमारी की प्रकिया गुरूवार को सरस्वती विद्या मंदिर मे सम्पन्न हुई। जिला से पर्यवेक्षक निर्वाचन प्रभारी गिरिजा शंकर राठौर ने निष्पक्षता ,पारदर्शिता के साथ सभी 51 बूथ अध्यक्षो को रायशुमारी की, निश्चित की गई पर्ची पर एक से पांच तक मनपसंद दावेदारो के नाम लिए गए । साथ ही बूथ अध्यक्षो को संगठन का आधार स्तंभ बताते हुए उनका स्वागत किया। गौरतलब हे कि पूर्व मे कानड मंडल मे 62 पोलिंग बूथ थे जो परिसीमन के पश्चात 51 रह गए। इस बार कानड मंडल अध्यक्ष हेतु दो महिलाओ ने भी सक्रियता के साथ दावेदारी की वही साथ ही मण्डल मे निवास रत अन्य कार्यकर्ताओ ने भी दमदारी से मंडल अध्यक्ष के लिए दावेदारी की है। रायशुमारी की बैठक मे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
चौकाने वाला रहेगा मण्डल का नया चेहरा – इस बार भाजपा मण्डल को और मजबूत करने को लेकर इस बार सोच समझ कर ही मण्डल अध्यक्ष का चुनाव करेगी। हो सकता हे कि इस बार पुराने कि जगह नए को मौका दिया जाए या अच्छे कार्य को देखते हुए पुराने अध्यक्ष को फिर मौका देने मे भी अति शौकती नहीं होगी। खेर अब ज़ब रायसुमारी हो गई हे तों अब मण्डल अध्यक्ष जो होगा उसका फैसला आगे कि समिति के पाले मे हे। इसके बाद अब जिला अध्यक्ष को लेकर भी चेहरे सामने आने लगेंगे।