आगर- मालवा, 13 दिसंबर।शीतलहर के चलते स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला आगर मालवा अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय एम.पी.बोर्ड, सी.बी.एस.ई एवं अन्य बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 08 वी तक की कक्षाए सुबह 09.00 बजे के पश्चात ही संचालित होगी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार द्वारा आदेश जारी कर कक्षा 08 वी तक की समस्त कक्षाओं के समय में आगामी आदेश तक के लिए परिवर्तन किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।