जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित |
आगर-मालवा | मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रवीन्द्र सिंह कुशवाह के मंशा अनुसार जिला न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता कक्ष में मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुम्भारम्भ राष्ट्रपिता एवं मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश कुशवाह द्वारा अपने उद्बोधन में रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान करने हेतु उपस्थितजनों को प्रेरित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर-मालवा और स्वास्थ्य विभाग के परस्पर सहयोग से पहली बार जिला न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा रक्त दान कर 23 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस शिविर में अमर कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश, मधुसूदन जघेल जिला न्यायाधीश, वरूण कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड आगर, मालवा, हेमन्त मेहरा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड आगर-मालवा, मोनिका यादव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, चाहना शर्मा,व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आगर-मालवा, प्रियंका चैहान,व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आगर-मालवा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी, न्यायालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सिविल सर्जन शंशाक सक्सेना एवं उनका स्टॉफ आदि उपस्थित रहे ।