आगर मालवा। रविवार को दिल्ली मे महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वी जयंती पर्व के चलते,दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं गुजरात राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल के प्रधान प्रकाश आर्य की उपस्थिति में एक भारतीय डाक टिकट केंद्रीय मंत्री के कर कमलों से अनावरण किया । उक्त आयोजन मे देश और प्रदेश भर से बड़ी संख्या मे आर्य समाज से जुड़े लोग मौजूद थे। साथ ही आर्य वीर दल के अध्यक्ष डॉ देवव्रत आचार्य भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। आयोजन मे आर्य वीर दल, आर्य समाज के सन्यासीगण भी मंच पर उपस्थित थे।