प्रधानमंत्री श्री मोदी 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे |
लाभान्वित ग्राम सुंतडा में कलश यात्रा निकाली
आगर मालवा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास जयपुर (राजस्थान) से किया जाएगा। परियोजना से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही आगर मालवा जिले के गावों को लाभ मिलेगा।
परियोजना शिलान्यास के उपलक्ष में आज लाभान्वित ग्राम में सुंतडा में ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं ने सिर पर कलश उठाकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग गोविंद पाटीदार ने संशोधित पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना (लखुंदर कॉम्प्लेक्स सिंचाई)के बारे में विस्तार से बताया तथा उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने उपस्थित कृषको को जल संरक्षण के बारे में बताते हुए कृषि विभाग की योजनाओं जैसे ड्रिप स्प्रिंकलर, पाइपलाइन सेट तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सब इंजीनियर आनंद वर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएल निनामा विकासखंड तकनीकी प्रबंधन वेद प्रकाश सेन कृषि विस्तार अधिकारी जीवन राठौर मनीषा चावड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता, जनपद सदस्य गोवर्धन मालवीय सरपंच कालू सिंह खींची, उपसरपंच गोकुल सिंह, लखन सेन आदी बड़ी संख्या में समस्त ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।