कलेक्टर सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, 88 आवेदन प्राप्त हुए |
आगर-मालवा/ कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई, जिसमें 88 आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्या एवं शिकायत का निराकरण करने का अनुरोध किया गया। कलेक्टर द्वारा निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण के लिए सौंपे गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में लीलाबाई व अन्य 5 आवेदक निवासी कंवराखेड़ी द्वारा कृषि भूमि का रास्ता पुनः बंद कर देने पर आवेदन दिया। आवेदकों ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वारा पूर्व में कृषि भूमि पर आने-जाने का रास्ता अतिक्रमण मुक्त करवाया था, जिसे पुनः अनावेदक व्यक्तियों द्वारा तार फेंसिंग कर बंद कर दिया है, रास्ता खुलवाया जाए।
आवेदक तुलसीराम निवासी गुदरावन ने ट्रायसिकल प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह पैरो से 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है, दिव्यांगता के वजह से कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है, शासन की योजनान्तर्गत ट्रायसिकल प्रदान करवाई जाए।
आवेदक प्रभुलाल निवासी कुशलपुरा द्वारा भूमि का सीमांकन करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि भूमि का सीमांकन करवाने हेतु दो बार विधिवत् आवेदन देने पर सीमांकन आदेश जारी होने के बाद भी गिरदावर द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा है, भूमि का सीमांकन करवाया जाए।
आवेदक गोपाल कुम्भकार निवासी आगर ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि पुलिस कॉलोनी के पास उसकी 4 बीघा जमीन है, जिस पर अनावेदकों द्वारा जबरन कब्जा कर रखा है। भूमि से अनावेदकों का कब्जा हटवाया जाए।
आवेदिका पुष्पाबाई निवासी बीजानगरी ने लाडली बहना योजना की राशि प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि पूर्व में योजना अन्तर्गत प्रतिमाह राशि से प्राप्त हो रही थी, मई 2024 से मासिक आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होना बंद हो गई है, राशि प्रदान करवाई जाए। आवेदक बालकृष्ण निवासी अंतरालिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया।