मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व |
35 विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं
आगर-मालवा / सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत महाविद्यालय के लगभग 35 विद्यार्थियों का वाहन पोर्टल के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस बनवाये गए। इस दौरान छात्राओं को यातायात नियमों की भी जानकारी दी इसी प्रकार जिले के अन्य महाविद्यालय में भी शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों के निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। शिविर में जिला परिवहन कार्यालय से बृजेंद्र जोशी सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।