स्व रोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुरूप प्रकरण स्वीकृत कर वितरित करें – कलेक्टर श्री सिंह
डीएलसीसी की बैठक संपन्न
आगर-मालवा । कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 सितंबर माह तक जिले में बैंकिंग विकास, वार्षिक ऋण योजना के तहत प्रगति, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के तहत प्रगति, शासन द्वारा प्रायोजित योजना के तहत कार्य निष्पादन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों एवं बैंकर्स को दिए।
कलेक्टर ने स्वरोजगार योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं बैंकर्स को निर्देशित किया कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को शासन की योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाएं। बैंक अपने स्तर पर किसी भी आवेदक का आवेदन लंबित नहीं रखें जो कार्रवाई होना है वह शीघ्र पूर्ण कर प्रकरण स्वीकृत कर वितरण करवाए। विभागीय अधिकारी भी अपने स्तर से बैंकों को भेजे गए प्रकरणों की समीक्षा कर बैंकों से समन्वय कर ऋण वितरण करवाएं। कलेक्टर ने स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़ी सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में एलडीएम श्रीकांत सक्सेना, डीडीएम नाबार्ड एनके सोनी सहित सभी बैंक शाखाओं के मैनेजर एवं स्व-रोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।