नेहरु महाविद्यालय में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन
आगर-मालव / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सिलेंस, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में जिला चिकित्सालय आगर मालवा के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय आगर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लडग्रुप और आंखों की जाँच आदि विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गयी। इस अवसर पर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने सभी को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है, और इसे बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।”
शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
महाविद्यालय प्रशासन ने इस शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ ख़ुशबू सोनी सुरेश डावर और सुनील गुर्जर (नर्सिंग ऑफिसर) स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाकर विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने हेतु आव्हान किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ मधु खंडेलवाल तथा विशेष योगदान डॉ एस. पी. सिंह भदौरिया, राजशेखर कलोसिया और प्रदीप यादव का रहा इस अवसर पर प्रोफेसर कटारिया, डॉ संतोष एसके, डॉ राकेश परमार, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ रवींद्र गोस्वामी, डॉ आकृती सिसोदिया, डॉ पी. एन. फागना, डॉ,अर्चना पाटीदार डॉ. सूजीता कनारे सहित विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।