तनोड़िया – तनोड़िया क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से एक ही मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है हड़ाई डैम की! नवगठित तनोड़िया मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान ने भोपाल पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत के नेतृत्व में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को डैम निर्माण के लिए मांग पत्र सौपा! तनोड़िया मंडल अध्यक्ष चौहान ने बताया कि कि हमारे क्षेत्र की लंबे अरसे से हड़ाई डैम निर्माण की मांग की जा रही है जिसको गंभीरता से देखते हुए मांग उठाई गई है! इस डैम बनने से पानी से किसानो को निजात मिलेगी! इस दौरान प्रेम यादव, सरपंच सतपाल सिंह राहुल आंजना, ओम प्रकाश यादव सहित किसान मौजूद रहे!