सुसनेर। बुधवार को भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया। विचार गोष्ठी में उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।
स्थानीय पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित शासकीय सिविल अस्पताल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, कार्यक्रम के विशेष अतिथि मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, मोड़ी मण्डल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोवर्धन रातडिया, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मोहन कानुड़िया, पूर्व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल गर्ग, युवामोर्चा जिला महामंत्री डाक्टर सौरभ जैन, पार्षद प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कांवल, मुकेश चौधरी, अंशुल जैन, अक्षत जैन, नारायणसिंह कलारिया, दुल्हेसिंह गुर्जर आदि ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी ने किया एवं आभार सह संयोजक जितेंद्र सांवला ने माना। दूसरी ओर सुसनेर मण्डल के सभी बूथों पर भी जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपाईयों ने अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किए।
सभी अतिथियों द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की 100 वी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
रिपोर्ट –जितेंद्र सांवला