आगर शासकीय उत्कृष्ट उमावि आगर के 76 छात्र-छात्राओं ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर का भ्रमण |
आगर मालवा।
आगर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत शासकीय उत्कृष्ट उमावि आगर की कक्षा 9वी से 12वीं में अध्यनरत आईटी ट्रेड के क्षेत्र छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर का भ्रमण करवाया गया संस्था के प्राचार्य शाहाना कुरैशी एवं सोनार सिंह भिलाला द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया। दल में शामिल आईटी प्रशिक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में दल पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में संचालित विभिन्न डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग संकाय के के बारे में जानकारी प्रशिक्षक प्रताप सर द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर शरद कुमार बंसिया एवं प्राची सक्सेना ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया