कानड़। मंगलवार को नगर के दो जन शिक्षा केदो पर ओलंपियाड प्रतिस्पर्धा क़ी परीक्षा का आयोजन हुआ। जहाँ दोनों केन्द्र मिलाकर कुल 1129 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। पुराने बस स्टैंड स्थित शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 627 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तों वही रायपुरिया रोड शा. उ. माध्यमक विद्यालय मे करीब 502 विद्यार्थियों ने ओएमआर सीट के माध्यम से प्रतिस्पर्धा की परीक्षा में भाग लिया। शासकीय कन्या विद्यालय में संकुल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने ओलंपियाड क़ी हो रही परीक्षा में जाकर निरीक्षण किया। साथी जानकारी देते हो कहां की उक्त परीक्षा जिन छात्रों के द्वारा उत्तीर्ण कर ली जाएगी। उन्हें फिर से ब्लाक लेबल और जिला स्तर पर होने वाली परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस एग्जाम के द्वारा छात्रो में बेहतर क्षमता, प्रतिभा, योग्यता और आई क्यू वाले असाधारण छात्रों को चुना जा सके, इसलिए परीक्षा का आयोजन केंद्र और राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है। परीक्षा में गणित,भौतिकी, रसायन विज्ञान, भूगोल, सामाजिक विज्ञान आदि विषय पर प्रश्न ओएमआर सीट मे पूछे जाते हे। मंगलवार कों आयोजित ओलंपियाड परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर परीक्षा संपन्न करवाने के लिए छात्रों के साथ छात्रों के पलक भी बड़ी संख्या में नजर आए।