नगर परिषद की बैठक में नगर पर लादेजाने वाले टैक्स का किया विरोध |
क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत की उपस्थिति में हुई बैठक
कानड़। मंगलवार को नगर परिषद कानड की बैठक परिषद कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत भी उपस्थित हुए इस दौरान बिंदु अनुसार नामांकन प्रकरणों के अलावा बिंदु क्रमांक 3 पर नगर परिषद द्वारा दुकान किराएदारी में किराए में विलंब शुल्क 25% लगाए जाने एवं जलकर बकाया सर चार्ज लगाए जाने का प्रस्ताव लाया गया इस दौरान वरिष्ठ पार्षद कैलाश नारायण परिहार उपाध्यक्ष राजेश डीलर एवं पार्षद दरबार सिंह आर्य पार्षद गणों द्वारा 25% शुल्क बढाए जाने एवं जलकर बकाया पर सर चार्ज लगाए जाने का विरोध किया इस दौरान उपस्थित विधायक मधु गहलोत ने कहा कि परिषद में किसी भी प्रकार का बीजेपी ,कांग्रेस में भेदभाव नहीं होना चाहिए नगर विकास पर हमें ध्यान देना चाहिए मैं नगर के प्रत्येक वार्ड के पार्षद के वार्ड में जो भी समस्या है उसे निदान करना चाहता हूं मुझे बताएं मैं उनकी समस्याओं का हल करूंगा बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल बिजापारी के अलावा समस्त पार्षद गण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव सिंह चौहान उपस्थित थे बैठक समाप्ति के पश्चात विधायक मधु गहलोत के साथ समस्त पार्षद गण सीएमओ शिव सिंह चौहान के द्वारा शिव पहाड़ी पर बनने जा रहे गार्डन का भी अवलोकन किया