तनोड़िया -शनिवार को तनोड़िया स्थित जेमडी ढाबे के पास आगर मंडी पिकअप से गांव जा रहे 3लोग सवार होकर जाते समय पिकअप वाहन रोड़ से निचे उत्तर गई!जिसके कारण गाड़ी मे सवार 3लोग घायल हो गए!गनीमत रही के बड़ा हादसा नहीं हुआ! तनोड़िया सहायता केंद्र पर पदस्थ प्रधान आरक्षक कैलाश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया की घायल हुए तीनो व्यक्तियों को 108 वाहन की सहायता से आगर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया!घायलों के नाम प्रहलाद सिंह, बने सिंह ग्राम धनोदिया, लोकेन्द्र सिंह मारु खेड़ा थाना राघवी थे!