सुसनेर।28 दिसंबर कों सोयत खुर्द पंचायत मे जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे पंचायत सचिव नारायण सिंग, पटवारी विशाल नागर और शिवीर प्रभारी राकेश चव्हाण ने जनकल्याणकारी योजना के बारे मे ग्रामीणों कों अवगत करा कर लाभार्थीयो से आवेदन प्राप्त किए।उपरोक्त शिविर मे आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा चंद्रावर,ललिताबाई, रेखा शर्मा और सोयत खुर्द पंचायत की आशा कार्यकर्ता ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।